logo

ब्यास-पार्वती नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी

चोटियों पर पिघलते ग्लेशियरों से सदानीरा ब्यास और पार्वती का जलस्तर धीरे-धीरे बढऩे लगा है। जिला कुल्लू के भुंतर सहित अन्य स्थानों पर दरिया का रौद्र रूप दिखने लगा है। लिहाजा, आने वाले दो से तीन माह तक दरिया का स्तर इसके आसपास के लोगों को भी परेशान करने वाला है।

पानी का स्तर बढ़ते ही हर साल जिला भर में ब्यास की लहरों में हिलोरे मारती राफ्टें भी दिखनी आरंभ हो जाती हंै। लेकिन गत वर्ष के बाद से कोरोना संक्रमण के कारण ब्यास का पानी को हिलोरे मार रहा है, लेकिन किश्तियां दिख नहीं रही है। कोरोना संकट का सबसे ज्यादा पर्यटन कारोबार पर असर दिखा है और इसके कारण साहसिक गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। हालांकि सोमवार से बंदिशों में छूट के बाद सैलानियों की संख्या बढऩे की आशा है। सर्दियों में जाम हुए रोहतांग और पार्वती ग्लेशियर के कारण दरिया दो से तीन माह तक नाले की तरह दिखती है और अप्रैल के बाद से पानी बढऩे लगता है।

1
14750 views